Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 05:07

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर सहित सीनियर खिलाड़ियों की श्रीकांत और कपिल देव ने कड़ी आलोचना की है. उनको अपने टीम के युवा साथियों को प्रेरित नहीं करने के लिए भी आड़े हाथों लिया.
कपिल देव ने कहा कि इग्लैंड में चार मैचों की वर्तमान सीरीज के दौरान धोनी की टीम में खेल के प्रति प्यार और जुनून नहीं दिखा और ऐसा लगा मानो खिलाड़ी अपना काम निपटाना चाह रहे हों.
कपिल का साफ कहना था, 'भारतीय खिलाड़ी टीम की तरह नहीं खेले. मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है.'
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने टीम इंडिया की थकान को एक सिरे से नकार दिया है. उनका मानना है कि टीम इंडिया की हार का मुख्य वजह उनकी बल्लेबाजी है.
मुख्य चयन कर्ता का कहना है कि साल भर क्रिकेट का हर फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 चलता रहता है, जिसमें अस्ट्रेलिया सहित सभी देश हिस्सा लेते हैं. वे निरंतर खेलते और जीतते हैं. ऐसे में इंग्लैंड में बुरे प्रदर्शन का कारण थकान को नहीं माना जा सकता है.
श्रीकांत ने कहा कि इस बार टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं. उन्होंने कहा जब भी इंडिया के बल्लेबाज नहीं चलते हैं, तो टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता. ऐसे में इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन की मुख्य वजह यही है.
कपिल देव भी मानते हैं कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं के प्रति अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोई भी क्रिकेटर युवा गेंदबाजों के पास नहीं जाता कि उन्हें किस लाइन में गेंदबाजी करनी है. आप सीनियर खिलाड़ी और कप्तान धोनी को कभी इशांत के पास जाकर ऐसा कहते नहीं देखे. मीडिया उन्हें 'कैप्टेन कूल' कहता है.’ उनका कहना था कि सभी को अपनी भूमिका का ख्याल रखना चाहिए और खेल के स्तर को भी सुधारे जाने की जरूरत है.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 17:07