Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 03:37
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी
एडिलेड : सीबी सीरीज के दूसरे फाइनल मैच में कप्तान माहेला जयवर्धने (80), तिलकरत्ने दिलशान (106) और कुमार संगकारा (नाबाद 51) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने एडिलेड ओवल मैदान पर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया।
श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 272 रनों के लक्ष्य का को 44.2 ओवरों में हासिल कर लिया। चौका लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने वाले संगकारा 57 गेंदों पर सात चौके लगाकर नाबाद लौटे जबकि दिनेश चांडीमल भी 17 रनों पर नाबाद रहे। दोनो ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता था जबकि श्रीलंका ने दूसरा मैच जीतकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल का तीसरा मुकाबला अब काफी रोचक हो गया है क्योंकि इसे जीतने वाली टीम ही त्रिकोणीय सीरीज का विजेता बनेगी।
श्रीलंका की जीत के सूत्रधार रहे जयवर्धने ने 76 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनका विकेट 179 रन के कुल योग पर गिरा। जयवर्धने को जेम्स पैटिंसन ने आउट किया। दिलशान 234 रन के कुल योग पर आउट हुए। दिलशान ने अपनी 119 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए।
दिलशान और संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली और जेम्स पैटिंसन ने एक-एक सफलता हासिल की। पैटिंसन ने जयवर्धने को पवेलियन की राह दिखाई जबकि ली ने 12वां शतक लगाने वाले दिलशान को चलता किया।
इससे पहले, डेविड वार्नर (100) और कप्तान माइकल क्लार्क (117) के शानदार शतकों की बदौलत आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 271 रन बनाए। सीबी सीरीज के दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 272 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 271 रन बनाए।
कप्तान माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर के शतक और दोनों के बीच 184 रन की साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में छह विकेट पर 271 रन बनाए।
क्लार्क ने लगभग एक साल बाद वनडे शतक जमाते हुए 91 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। ग्रोइन की चोट से उबरने वाले वार्नर ने अपनी आक्रामक शैली के विपरीत 140 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन के साथ लगातार दूसरा शतक बनाया। वार्नर ने पहले फाइनल में 163 रन बनाए थे। इन दोनों ने उस समय तीसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े जब टीम 16वें ओवर में 56 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट में थी।
क्लार्क और वार्नर ने शुरू में संयम से बल्लेबाजी और लय में आने पर आकषर्क शाट लगाए। आस्ट्रेलिया ने अंतिम सात ओवर में 62 रन जोड़ते हुए स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। वार्नर ने भी अगले ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर एक रन के साथ 138 गेंद में 100 रन का आंकड़ा छुआ।
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:44