Last Updated: Friday, April 6, 2012, 09:45
कोलंबो : श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के दौरान बार बार अपील करने और खिलाड़ी के आउट होने का अतिउत्साहित होकर जश्न मनाने पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये आज उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया ।
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘तिलकरत्ने दिलशान को इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो के पी सारा ओवल में गुरूवार को आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन का दोषी पाया गया जिससे उन पर उनकी फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’ दिलशान को लेवल एक के उल्लघंन का दोषी पाया गया है जो धारा 2.1.5 के अंतर्गत अतिरिक्त अपील, अतिरिक्त मतलब एक ही फैसले पर बार बार अपील और आउट देने का फैसला दिये जाने से पहले जश्न मनाने से संबंधित है।
दिलशान ने फैसला स्वीकार कर लिया और इसके लिये कोई अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी । यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान हुई जब श्रीलंकाई टीम गेंदबाजी कर रही थी । 89वें ओवर में दिलशान गेंद फेंकने के बाद स्ट्राइकर्स छोर पर जाकर फैसला दिये जाने से पहले ही खिलाड़ी के आउट होने का जश्न मनाने लगे । जब वह दूसरे दौरे पर पहुंचे तो दोबारा अपील करने लगे।
मैदानी अंपायर असद रौफ और ब्रुस ओक्जेनफोर्ड तथा तीसरे अंपायर राड टकर और चौथे अंपार रानमोर मार्टिनेस्ज ने उन्हें उल्लघंन का दोषी पाया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 15:15