Last Updated: Friday, June 28, 2013, 10:34

कोलकाता : पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता को भारत ‘अबव-19’ टीम का कोच बनाया गया है जिसका शिविर नौ से 31 जुलाई तक बेंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगाया जायेगा। दासगुप्ता ने 2001-02 सत्र के दौरान भारत के लिये आठ टेस्ट खेले थे। वह बंगाल की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल की टीम पुणे वारियर्स के सहायक कोच भी थे। वह बंगाल क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।
भारत ‘अबव-19’ (19 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी) एक अलग तरह का विचार है जिसे बीसीसीआई द्वारा उन खिलाड़ियों के कैरियर को बचाने की मुहिम के तरह आजमाया जा रहा है जो अंडर-19 और सीनियर क्रिकेटरों के बीच की उम्र के हैं।
बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के लिये टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है लेकिन अभी सबकुछ शुरूआती चरण में है। अबव-19 टीम में बंगाल के दो खिलाड़ी आलोक प्रताप सिंह और रविकांत सिंह शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 10:34