दुबई एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में भूपति

दुबई एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में भूपति

दुबई : भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने शुक्रवार को यहां दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में अपने फ्रांसिसी जोड़ीदार माइकल लौड्रा के साथ मिलकर रोहन बोपन्ना और राजीव राम की जोड़ी को परास्त कर सत्र के पहले फाइनल में जगह बनाई।

गैर वरीय भूपति और लौड्रा ने भारत के बोपन्ना और अमेरिका के राम को एक घंटे 28 मिनट तक चले पहले सेमीफाइनल में 6-4 , 6-7 (2) , 10-5 से शिकस्त दी।

भूपति और लौड्रा एक समय बेहतर स्थिति में थे और दूसरे सेट के 10वें गेम में सर्विस कर रहे थे, लेकिन बोपन्ना और राम ने चुनौती देना जारी रखा और इस सेट को सुपर टाई ब्रेकर तक ले गये।

भूपति का यह अब तक का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह चेन्नई ओपन और सिडनी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार गये थे जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने लंबे समय के जोड़ीदार डेनियल नेस्टर के साथ प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके थे।

अब भूपति और लौड्रा की जोड़ी रोबर्ट लिंडस्टेड और नेनाद जिमोनजिच की तीसरी वरीय जोड़ी से भिड़ेगी, जिन्होंने एक घंटे 47 मिनट तक चले दूसरे सेमीफाइनल में मिखेल यूज्नी और जोनाथन एर्लिच को 7-6 , 7-6 से मात दी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 20:21

comments powered by Disqus