Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 16:31

दुबई : भारत की सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार इलेना वेसनिना गुरुवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गयी।
सानिया और वेसनिना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज और इस्राइल की सहर पीर को संघषर्पूर्ण मुकाबले में 6-1, 4-6, 10-8 से हराया।
सेमीफाइनल में सानिया और वेसनिना का मुकाबला चीन की पेंग सुहाई और ताइपै की सु वेई सी की जोड़ी से होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 22:01