Last Updated: Saturday, August 27, 2011, 06:11
एजेंसी. विराट कोहली की शानदार 78 रन की पारी की बदौलत भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में काउंटी क्लब केंट को पांच रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा ने भी 30 और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 23 की शानदार पारी खेली.
पहले यह मुकाबला 50-50 ओवरों का खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण बाद में इसे 20-20 ओवरों का कर दिया गया. भारतीय टीम ने सैंट लॉरेंस मैदान पर शुक्रवार को खेले गए इस ट्वेंटी-20 अभ्यास मैच में केंट को पांच रन से हराया.
भारत द्वारा रखे गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केंट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 159 रन हीं बना सकी. केंट की ओर से सलामी बल्लेबाज जोए डेनली ने सर्वाधिक 100 रन बनाए. उन्होंने 68 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए.
इससे पहले, केंट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद राहुल द्रविड़ और कोहली ने पारी को सम्भालने की कोशिश की. तेज गेंदबाज एड़ा बाल की गेंद पर द्रविड़ 15 रन बनाकर कैच आउट हुए. द्रविड़ ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.
इसके बाद कोहली ने रोहित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. रोहित को एडम रिलेय ने बोल्ड किया. उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. भारत का चौथा विकेट कोहली के रूप में गिरा. वो रनआउट हुए. उन्होंने 53 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए.
भारत की ओर से सुरेश रैना चार रन जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बिना खाता खोले आउट हुए वहीं अमित मिश्रा पांच रन पर नाबाद लौटे.
First Published: Saturday, August 27, 2011, 11:41