Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 08:37
विशाखापत्तनम : पहले वन-डे में हार से बाल-बाल बची भारतीय टीम आत्ममुग्धता से बचते हुए शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेगी।
कटक में दो दिन पहले खेले गए शुरुआती मैच में भारत के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण ने कैरेबियाई टीम को 9 विकेट पर 211 के स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की मजबूत बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। बाद में रोहित शर्मा ने 99 गेंद में 72 रन बनाकर मेजबान टीम को बचाया।
भारत के अनुभवहीन तेज गेंदबाजों आर. विनय कुमार, वरूण आरोन और उमेश यादव ने गेंदबाजी के जौहर दिखाने के साथ संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक विकेट से जीत दिलाई।
भारत को 23 गेंद में 11 रन की जरूरत थी। ऐसे में आखिरी विकेट के लिए टिके आरोन और यादव ने सात गेंद शेष रहते जीत दिलाई। भारतीय खेमा हालांकि इसकी पुनरावृत्ति नहीं चाहता। वैसे भी वाय.एस. राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने तीनों वन-डे जीते हैं। भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग पहले ही अपने बल्लेबाजों को चेता चुके हैं कि रन नहीं बनाने का कोई बहाना नहीं है। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी ही होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए श्रृंखला से बाहर हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी दर्शकों को जरूर खलेगी। धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 123 गेंद में 148 रन बनाए थे। सहवाग बतौर कप्तान अपना बल्लेबाजी रिकार्ड सुधारना चाहेंगे। विकेट कीपर पार्थिव पटेल भी अपने खराब प्रदर्शन की भरपाई करना चाहेंगे। गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली से भी दर्शकों को अच्छी पारी की उम्मीद है जो पिछले मैच में नहीं चल सके।
दूसरी ओर भारत के अनुभवहीन गेंदबाजों ने सभी को प्रभावित किया। विनय, यादव और आरोन ने जहीर खान और प्रवीण कुमार जैसे सीनियरों की गैर मौजूदगी में मौके का पूरा फायदा उठाया। तीनों एक बार फिर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए परेशानियां खड़ी करने की फिराक में होंगे। स्पिन का मोर्चा आर. अश्विन के जिम्मे है जो जबर्दस्त फार्म में है। उनका साथ देने के लिए जडेजा, रैना और रोहित जैसे अनियमित गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज की दिक्कत उसकी बल्लेबाजी है और उसे जल्दी ही इस समस्या से उबरना होगा।
पहले वन-डे में सभी कैरेबियाई शीर्ष बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन डेरेन ब्रावो को छोड़कर कोई उम्दा पारी नहीं खेल सका। पहले मैच में 74 गेंद में 60 रन बनाने वाले ब्रावो एक बार फिर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत की जरूरत है। वेस्टइंडीज को पहले मैच की गलतियों से सबक लेना होगा जहां जीत के करीब पहुंचकर वह वंचित रह गई थी।
टीम इंडिया : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, अभिमन्यु मिथुन , विनय कुमार, उमेश यादव, वरूण आरोन, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा ।
वेस्टइंडीज : डेरेन सैमी (कप्तान), लैंडल सिमंस, एड्रियन बराथ, डेंजा हयात, मर्लोन सैमुअल्स, डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, एंथोनी मार्टिन, जासन मोहम्मद, सुनील नरेन, कीरोन पावेल, रवि रामपाल और केमार रोच।
मैदानी अंपायर : टोनी हिल, एस. रवि
तीसरा अंपायर : सुधीर असनानी
चौथा अंपायर : अनिल चौधरी
मैच रैफरी : डेविड बून
समय : शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे से।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 14:07