Last Updated: Monday, November 7, 2011, 15:46
नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को स्वीकार किया कि टीम को बल्लेबाजों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और यदि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतना है तो दूसरी पारी में अधिक सतर्क होकर बल्लेबाजी करनी होगी।
भारतीय टीम पहली पारी में केवल 209 रन बनाकर आउट हो गई,जिससे वेस्टइंडीज पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रही। सहवाग ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा कि हमारा कोई भी बल्लेबाज विकेट की वजह से आउट नहीं हुआ। हमने अपनी गलतियों से विकेट गंवाए लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा होता है। हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन गौतम गंभीर दुर्भाग्य से रन आउट हो गया। इसके बाद मैं, सचिन, लक्ष्मण ने विकेट गंवाए।
दूसरे दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे लेकिन सहवाग ने कहा कि उन्हें विकेट से कोई शिकायत नहीं है और टेस्ट मैचों में ऐसा देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विकेट में गेंद थोड़ा नीची रह रही है और हल्की स्विंग भी हो रही है। ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाज थोड़ा रक्षात्मक हो जाता है। हमें विकेट से कोई शिकायत नहीं है। हमें दूसरी पारी में सतर्क होकर खेलना होगा तथा संयम रखकर ढीली गेंदों का इंतजार करना होगा।
सहवाग ने इसके साथ ही कहा कि वह कल वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द आउट करके 250 रन से अधिक का लक्ष्य नहीं लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम उन्हें कम से कम स्कोर पर आउट करना है। हम कोशिश करेंगे उन्हें 150 रन तक रोक दिया जाए। हम 250 से 300 रन के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 21:16