दूसरे टेस्ट के लिए रियान हैरिस शामिल - Zee News हिंदी

दूसरे टेस्ट के लिए रियान हैरिस शामिल



मेलबर्न : स्विंग गेंदबाज रियान हैरिस को भारत के खिलाफ तीन जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जबकि पहले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन को पहले टेस्ट की 13 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

 

न्यू साउथवेल्स के 32 वर्षीय हैरिस ने आठ टेस्ट में 21.37 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट मैच के दौरान कूल्हे में चोट लगने के कारण वह मैदान से बाहर थे।
राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवरारिटी ने कहा, ‘हैरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।’ पहले टेस्ट में भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के 282 और 169 रन पर आउट होने के मायने हैं कि आस्ट्रेलिया सिडनी में चौतरफा तेज आक्रमण आजमा सकता है। रिकी पोंटिंग और माइकल हस्सी ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। पहले टेस्ट की दो पारियों में विफल रहने के बावजूद विकेटकीपर ब्राड हाडिन को टीम में रखा गया है।

 
हरफनमौला शेन वाटसन चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कंटूरीस ने कहा, ‘शेन अभी पूरी तरह फिट नहीं है लिहाजा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेगा । उसका रिहैबिलिटेशन जारी है और बाकी के मैचों में खेल सकता है।’ सिडल ने कहा कि उन्हें दूसरे दिन की वह गेंद याद है जब तेंदुलकर ने उन्हें पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था । उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा स्ट्रोक था और इसमें गेंदबाज कुछ नहीं कर सकता । हो सकता है कि वह किसी दिन ऐसे शाट पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे या फिर छक्का लग जाए।’ टेस्ट क्रिकेट में सौ विकेट पूरे करने के लिये सिडल को तीन विकेटों की जरूरत है। उन्होंने 28 टेस्ट में 30.78 की औसत से 97 विकेट लिए हैं जिनमें चार बार एक पारी के पांच विकेट चटकाये हैं।

 

पेटिनसन ने पिछले कुछ अर्से में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सफलता का श्रेय रणनीति पर अमल को दिया ।
उन्होंने कहा, ‘हम कुछ शार्ट गेंद फेंककर दबाव बनाते हैं और बल्लेबाजों को फुटवर्क की छूट नहीं देते । इसका फायदा होता है लेकिन नुकसान भी हो सकता है । हमें गेंदबाजी ईकाई के रूप में मिलकर खेलते हुए दबाव बनाना जारी रखना है।’ सिडल और पेटिनसन ने काफी आक्रामकता दिखाई लेकिन उन्होंने कहा कि टीम को पता है कि कहां सीमारेखा तय करनी है। उन्होंने कहा, ‘हम मैदान पर आक्रामक होते हैं । डेविड नोबाल पर बोल्ड हो गए तो मुझे गुस्सा आया लेकिन हमें अपनी मर्यादा पता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 12:41

comments powered by Disqus