दूसरे टेस्ट के लिए वाटसन आस्ट्रेलियाई टीम में

दूसरे टेस्ट के लिए वाटसन आस्ट्रेलियाई टीम में

सिडनी : हरफनमौला शेन वाटसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। उनकी फिटनेस पर हालांकि आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं।

उपकप्तान वाटसन ब्रिसबेन में पहले टेस्ट से बाहर रहे थे। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में एकमात्र बदलाव करके वाटसन को शामिल किया है। राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवरेरिटी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वाटसन 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था। आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से नंबर वन की रैंकिंग छीनने के लिये हर हालत में यह श्रृंखला जीतनी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 12:07

comments powered by Disqus