Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 13:01
एडिले : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज यह जानकारी दी। पिंडली की चोट से परेशान वाटसन ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस साबित करने के लिये काफी कोशिश की थी।
क्लार्क ने कहा कि वाटसन की चोट को लेकर बनी संदेह की स्थिति को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। क्लार्क ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन वह अभी शत प्रतिशत फिट नहीं है। क्लार्क ने कहा कि वाटसन की अनुपस्थिति में ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रॉब क्वीनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 12वें खिलाड़ी होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 13:01