देवधर ट्रॉफी: यूसुफ पठान के शानदार फॉर्म ने पश्चिम क्षेत्र को पहुंचाया फाइनल में--West Zone trounce South to enter Deodhar Trophy final

देवधर ट्रॉफी: यूसुफ पठान के शानदार फॉर्म ने पश्चिम क्षेत्र को पहुंचाया फाइनल में

 देवधर ट्रॉफी: यूसुफ पठान के शानदार फॉर्म ने पश्चिम क्षेत्र को पहुंचाया फाइनल में गुवाहाटी : यूसुफ पठान की सीमित ओवर के प्रारूप में शानदार फार्म जारी है, उनकी 68 रन की अर्धशतकीय पारी से पश्चिम क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को पांच विकेट से शिकस्त देकर देवधर ट्राफी क्रिकेट फाइनल में प्रवेश किया। पश्चिम की टीम कल होने वाली खिताबी भिड़ंत में उत्तर क्षेत्र से भिड़ेगी।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दक्षिण ने स्टुअर्ट बिन्नी (65) और सचिन बेबी (58) के अर्धशतकों की मदद से अपने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाये। इसके जवाब में पश्चिम ने पठान की 53 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी से 41.1 ओवर में पांच विकेट पर 259 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

पठान ने अपनी पारी में आठ चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाये। यह उनका लगातार 60 से ज्यादा रन का स्कोर है, उन्होंने विजय हजारे वनडे के लगातार मैचों में शतक और अर्धशतक जड़ा था। अंडर 19 के स्टार विजय जोल ने 88 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 75 रन की शानदार पारी खेली।

दक्षिण क्षेत्र की टीम ने हालांकि पहले सात ओवर में 26 रन पर दो विकेट खो दिये थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (14) और मनप्रीत जुनेजा (01) पवेलियन लौट गये थे। लेकिन जोल और अम्बाती रायुडू (31) ने 71 रन की भागीदारी कर पश्चिम को संभाला। इसके बाद पठान और जोल ने 66 रन जोड़े। केदार जाधव (नाबाद 56) ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 44 गेंद में आठ चौके जमाये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 19:38

comments powered by Disqus