Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 13:05
बेंगलूरु: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत पर पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मिली पांच विकेट से जीत को टीमवर्क का नतीजा बताते हुए इसे देश के नाम समर्पित किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी जीतने वाले हफीज ने कहा कि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम श्रृंखला की अच्छी शुरुआत चाहते थे।
उन्होंने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि (मोहम्मद) इरफान हमारे लिए सरप्राइज पैकेज रहा। हमें पता था कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं। हमें पता था कि गेंद पुरानी होने पर (उमर) गुल कमाल कर सकता है। हमारे गेंदबाजों ने भारत को उतने स्कोर पर रोका जितना हम चाहते थे।
उन्होंने कहा कि नई गेंद के बाद स्पिनरों के आने पर हमें पता चल गया था कि हमारे पास मौका है। हमने सही समय पर जोखिम लिया। कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर इस जीत को देशवासियों के नाम समर्पित करते हुए हफीज ने कहा कि यह देश के लिए हमारा तोहफा है। पाकिस्तान में कायद दिवस है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 13:05