Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 10:55

कोलकाता : भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि उनका संघर्ष करने का जज्बा उन्हें कुछ और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में मदद करेगा। युवराज ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मुझे कुछ और साल देश की ओर से खेलने की उम्मीद है। बायें हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच और सात मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
युवराज ने कहा कि कैंसर पर पता चलने के बाद खेल के प्रति जुनून के कारण ही वह टीम में वापसी कर पाए। युवराज ने टीम के अपने सीनियर साथी रहे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तारीफ की लेकिन कहा कि वह हमेशा सलाह के लिए अपने पहले कप्तान सौरव गांगुली पर निर्भर करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 10:52