देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया: ललित मोदी

देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया: ललित मोदी

देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया: ललित मोदीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल क्रिकेट में अनियमितता का आरोप झेल रहे ललित मोदी ने कहा है कि उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है और उन्हें जानबूझकर फंसाया गया। मोदी अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा से खारिज करते आए हैं।

इस बीच सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए नए कदम उठाए हैं। मोदी टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले दो साल से ब्रिटेन में हैं।

सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने विदेशी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि पासपोर्ट रद्द किए जाने के बावजूद मोदी लंबे समय से ब्रिटेन में ही रह रहा है। यह मामला हालांकि अदालत के समक्ष विचाराधीन है। वित्त मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह ब्रिटिश अधिकारियों की मदद लेकर मोदी को भारत वापस लाएं।

First Published: Monday, November 19, 2012, 14:37

comments powered by Disqus