Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 18:31
नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज आदित्य मान (66 किग्रा) और आशीष (63 किग्रा) ने यूक्रेन के कीव में चल रही एआईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने वर्ग में अलग-अलग तरह से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन 2013 जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी विष्णु दयानंद चायल (57 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल में हार गये। वह चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय थे।
इस साल के शुरू में जूनियर उपमहाद्वीपीय चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मान ने हंगरी के मुक्केबाज लास्जलो कोजाक को हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। अंतिम 16 में अमेरिका के जेवियन एस्ट्राडा के खिलाफ मान ने मजबूत शुरूआत की और कुछ तेज तर्रार पंच से शुरू से ही बढ़त बना ली।
लाइट वेल्टरवेट वर्ग में आशीष, जो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं, ने शुरूआती राउंड की बाउट में सनसनी फैला दी थी, दूसरे राउंड में उन्होंने आस्ट्रिया के मार्सेल रूम्पलर को रैफरी द्वारा बाउट रोकने से जीत दर्ज की। फेदरवेट वर्ग में विष्णु का विश्व चैम्पियनशिप अभियान इंग्लैंड के मुक्केबाज डाल्टन स्मिथ के हाथों मिली शिकस्त से हारकर समाप्त हो गया।
इससे पहले चैम्पियनशिप में मौजूदा एशियाई लाइटवेट चैम्पियन प्रयाग चौहान (60 किग्रा) शुरूआती बाउट में उज्बेकिस्तान के मुजफ्फर राशिदोव से हार गये। लाइट फ्लाईवेट वर्ग में गौरव सोलंकी भी कोरिया के हान यंगहुन से पहले दौर में हार गये। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 18:31