Last Updated: Tuesday, September 20, 2011, 03:49
हैदराबाद. कोलकाता नाइटराइडर्स ने नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरे चैम्पियंस लीग क्वालीफाइंग पूल 'बी' मैच में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड को रोमांचक संघर्ष में दो रन से हरा दिया.
इस जीत में गेंदबाजों का मुख्य योगदान रहा. ब्रेट ली के आखिरी ओवर में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही यह जीत मि पाई. इससे पहले नाइटराइडर्स ने छह विकेट पर 121 रन के अपने मामूली स्कोर का बखूबी बचाव करते हुए ऑकलैंड को छह विकेट पर 119 रन के स्कोर पर रोक दिया.
आखिरी ओवर में ऑकलैंड को जीत के लिए 11 रन बनाने थे लेकिन तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सिर्फ आठ रन देकर जीत केकेआर की झोली में डाल दी. नाइटराइडर्स के मानविंदर बिस्ला को उनकी 45 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.
कोलकाता नाइटराइडर्स मजबूत शुरुआत का फायदा गंवाकर छह विकेट पर 121 रन ही बना सका था लेकिन उसके गेंदबाजों ने संकल्प के साथ गेंदबाजी करते हुए इस छोटे स्कोर का बचाव कर लिया.
नाइटराइडर्स मानविंदर बिस्ला के 45 रन और कप्तान जैक्स कैलिस के 33 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उसने 13 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए और फिर वह घिसटते हुए 121 रन तक ही पहुंच सका.
एक समय कोलकाता टीम का स्कोर 14वें ओवर में एक विकेट पर 93 रन था, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉटों से मात्र 12 रनव हीं बना सका.
बिस्ला ने 45 रन की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि कैलिस ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए. यूसुफ पठान के 12 रन और मनोज तिवारी एक रन बनाकर आउट हुए. रजत भाटिया दस और श्रीवत्स गोस्वामी आठ रन पर नाबाद रहे.
ऑकलैंड की तरफ से काइल मिल्स ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि माइकल बेट्स और आन्द्रे एडम्स को एक-एक विकेट मिला.
विन्सेंट 37 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर रन आउट हो गए
रजत भाटिया ने कप्तान गैरेथ हापकिंस (10) को आउट किया जबकि कप्तान जैक्स कैलिस ने कोलिन मुनरो (20) को बोल्ड कर दिया. काइल मिल्स 19 रन पर नाबाद रहे. केकेआर की तरफ से पठान ने 21 रन पर दो विकेट, भाटिया ने 14 रन पर एक विकेट और कैलिस ने 11 रन पर एक विकेट लिया
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 09:19