दो स्पिनरों को लेकर उतर सकते हैं: लियोन

दो स्पिनरों को लेकर उतर सकते हैं: लियोन

दो स्पिनरों को लेकर उतर सकते हैं: लियोनचेन्नई : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन चाहते हैं कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में चयनकर्ता दोहरा स्पिन आक्रमण उतारें। लियोन ने कहा, ‘अलग हालात में खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। हमने देखा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत ने चार स्पिनर उतारे थे। उम्मीद है कि हम दो स्पिनरों को लेकर उतर सकेंगे।’

उन्होंने कहा कि भारत इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्होंने देखा कि इंग्लैंड के स्पिनर कितने उपयोगी साबित हुए। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें टिप्स मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने मोंटी परेसर और ग्रीम स्वान को देखा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उम्मीद है कि उनसे कुछ टिप्स लेकर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आजमा सकेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है जिसमें 19 वर्षीय एस्टोन एगर शामिल है। लियोन ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ, जेवियर डोहर्टी, ग्लेन मैक्सवेल और मुझे मिलाकर चार स्पिनर टीम में हैं। सभी टीम में जगह बनाने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे जो अच्छी बात है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 14:23

comments powered by Disqus