Last Updated: Friday, August 24, 2012, 00:39
हैदराबाद : चेतेश्वर पुजारा को भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है और आज उन्होंने इस क्रम पर उतरकर शतक भी जमाया लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि वह महान राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं।
द्रविड़ ने इस साल के शुरू में संन्यास लेने से पहले तक नंबर तीन पर कई यादगार पारियां खेली। पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन नाबाद 119 रन बनाने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं नहीं मानता कि मैं राहुल द्रविड़ की जगह ले सकता हूं क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने दोनों प्रारूप में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी जगह लेना बहुत मुश्किल है।
अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने कहा कि उन्हें इस पोजीशन पर खेलने का काफी अनुभव है और इसलिए रन बनाना मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। इसलिए मेरी तैयारियां बहुत अच्छी थी। मैं सौराष्ट्र के लिये नंबर तीन पर खेलता हूं। कुछ अवसरों पर मैंने अपने नियोक्ता इंडियन आयल कारपोरेशन के लिये पारी की शुरुआत भी की। इसलिए मुझे शीर्ष क्रम में खेलने का पर्याप्त अनुभव है। मैं किसी चीज को लेकर चिंति नहीं था। घरेलू स्तर पर मैं तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 00:39