द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं अफरीदी|Shahid Afridi

द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं अफरीदी

द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं अफरीदीकराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया जा सकता है।

राष्ट्रीय चयन समिति के करीबी सूत्रों ने बताया कि भारत के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रहे अफरीदी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समूची श्रृंखला के लिए टीम में लिया जा सकता है।

एक सूत्र ने बताया,‘पाकिस्तान पहले टी-20 मैच खेलेगा जिसके बाद पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। अफरीदी को दोनों टीमों में रखा जा सकता है।’ अब तक 349 वनडे खेल चुके अफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ए श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था।

सूत्र ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम की नाकामी के बाद वनडे टीम में काफी बदलाव किए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा,‘चयनकर्ता उमर अकमल, कामरान अकमल, अहमद शहजाद, अफरीदी, वहाब रियाज, शोएब मलिक और ऐजाज चीमा, उमर अमीन और जुल्फिकार बाबर को जगह दे सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 12:53

comments powered by Disqus