Last Updated: Friday, November 11, 2011, 11:11
केपटाउन: टेस्ट में दूसरे दिन में 23 विकेट गिरने के रिकॉर्ड के बाद मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 236 रनों का लक्ष्य 8 विकेट रहते हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में कप्तान स्मिथ के नाबाद 101 और अमला के नाबाद 112 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं दूसरे दिन बना विकेटों का रिकॉर्ड बना। 284 रन के जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 96 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को कतई अंदाजा नहीं रहा होगा कि अब सस्ते में सिमटने की बारी उनकी है। दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि एक दिन में 23 विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर पर सिमटने से तो खुद को बचा लिया लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 18 ओवर में 47 रन पर आलआउट होने से खुद को नहीं रोक सकी। 21 रन पर नौ विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर सबसे कम स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन पीटर सिडल और नाथन लियोन ने अंतिम विकेट के लिए 26 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को जिल्लत से बचा लिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 17:35