Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 22:06

केपटाउन : पाकिस्तानी पारी के नाटकीय तरीके से ताश के पत्तों की बिखर जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां चौथे दिन ही पांच विकेट की जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी।
पहला टेस्ट मैच 211 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 169 रन पर ढेर कर दिया था। इस तरह से उसे जीत के लिये 182 रन का लक्ष्य मिला। सईद अजमल (51 रन पर चार विकेट) ने फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाने की कोशिश की लेकिन हाशिम अमला (58) के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 326 रन बनाकर मैच को तीसरे दिन तक बराबरी पर रखा था लेकिन आज इसमें नाटकीय बदलाव आया। पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ायी लेकिन आज उसने केवल 69 रन जोड़े और सात विकेट गंवाये।
पाकिस्तान ने अपने आखिरी छह विकेट 22 रन के अंदर गंवाये। एक समय 13 गेंद के अंदर चार विकेट गिरे। इनमें से तीन बल्लेबाज तो लगातार गेदों पर आउट हुए। बायें हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन और तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने पाकिस्तानी पारी को ढहाने की शुरुआत की। इन दोनों ने आज तीन-तीन विकेट लिये।
पीटरसन ने 73 रन देकर तीन और फिलैंडर ने 40 रन देकर चार विकेट हासिल किये। डेल स्टेन ने पारी का अंत किया। उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 22:06