Last Updated: Friday, April 27, 2012, 05:52
जोहांसबर्ग : क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बांग्लादेश के साथ मई में अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला आयोजित करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सीएसए से ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला अपने देश में या दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने का आग्रह किया था।
सीएसए के कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने बयान जारी कर कहा, दुर्भाग्य से कई व्यावहारिक बाधाएं हैं जो हमें इस प्रतिबद्धता को स्वीकार करने से रोक रही हैं। इस समय हमारे कई वरिष्ठ खिलाड़ी इंग्लैंड या भारत में हैं। इसके अलावा जो स्वदेश में हैं वह चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
फॉल ने कहा कि इससे पहले जब भी उनकी टीम बांग्लादेश के साथ खेली है उसने उसका भरपूर लुत्फ उठाया है और भविष्य में भी वह इस टीम के साथ खेलना चाहेंगे।
फॉल के मुताबिक, हमें यह ध्यान रखना होगा कि व्यस्त कार्यक्रमों में हमारे लिए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा श्रीलंका में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट इन कार्यक्रमों के बीच में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 11:22