धर्मशाला में 30 मिनट देरी से शुरू होगा खेल

धर्मशाला में 30 मिनट देरी से शुरू होगा खेल

धर्मशाला में 30 मिनट देरी से शुरू होगा खेलधर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच स्थानीय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को होने वाला पांचवां एकदिवसीय मैच निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से शुरू होगा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रेस सचिव मोहित सूद ने शनिवार को बताया कि मैच शुरू होने का समय सुबह नौ बजे था, लेकिन मैच रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तानों से सलाह करने के बाद इसे 9.30 बजे शुरू करने का फैसला किया।

सूद के मुताबिक मैच रेफरी और कप्तानों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए यह फैसला किया।

मौसम विभाग ने हालांकि धर्मशाला में रविवार को मौसम खुला रहने की उम्मीद जताई है। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 18:47

comments powered by Disqus