धवन के शतक से दिल्ली की शानदार जीत

धवन के शतक से दिल्ली की शानदार जीत

नई दिल्ली : कप्तान शिखर धवन ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 116 रन बनाकर दिल्ली को रणजी ट्राफी ग्रुप बी के मैच में महाराष्ट्र पर सात विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली नाकआउट चरण में प्रवेश की दौड़ में बनी हुई है।

धवन के नाबाद शतक के दम पर दिल्ली ने 270 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

उन्हें मोहित शर्मा (51) और मिथुन मन्हास (40 गेंद में 51 रन) से पूरा सहयोग मिला। मन्हास ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

धवन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16वां शतक पूरा करने में 194 गेंदों का सामना किया। इसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा।

धवन और मन्हास ने लंच के बाद 83 गेंद में 83 रन बनाए। दिल्ली के सात मैचों में 17 अंक है और नागपुर में आखिरी लीग मैच में विदर्भ को हराकर वह अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

उन्मुक्त चंद को छोड़कर दिल्ली के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्मुक्त एक बार फिर खराब शाट खेलकर आउट हुए। मोहित ने हालांकि कप्तान का बखूबी साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े।

मोहित को तेज गेंदबाज समद फल्लाह ने पगबाधा आउट किया। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:48

comments powered by Disqus