धवन ने 248 रन की पारी खेलकर सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड

धवन ने 248 रन की पारी खेलकर सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड

धवन ने 248 रन की पारी खेलकर सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड प्रिटोरिया : भारतीय क्रिकेट की नयी सनसनी शिखर धवन ने आज यहां 248 रन की बेहतरीन पारी खेलकर लिस्ट ए मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन वह विश्व रिकॉर्ड से 20 रन पीछे रह गये। सलामी बल्लेबाज धवन ने भारत ‘ए’ की तरफ से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में यह धुआंधार पारी खेलकर वीरेंद्र सहवाग के वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ दिसंबर 2011 को इंदौर में बनाये गये 219 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

सहवाग के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बरकरार है लेकिन लिस्ट ए में अब भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड धवन के नाम दर्ज हो गया है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया तथा 30 चौके और सात छक्के लगाये। धवन के पास इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह 45वें ओवर में आउट हो गये। ब्राउन ने 2002 में र्से की तरफ से ग्लेमोर्गन के खिलाफ यह धमाकेदार पारी खेली थी। धवन लिस्ट ए मैचों में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

धवन लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। ब्राउन ने दो दोहरे शतक लगाये हैं और इस तरह से लिस्ट ए में 13वीं बार किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया। धवन हालांकि सचिन तेंदुलकर और सहवाग के बाद लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर और सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह कारनामा किया है। धवन ने अपनी पारी में 30 चौके लगाए और इस तरह उन्होंने ब्राउन के एक पारी में सर्वाधिक चौकों के रिकार्ड की बराबरी की।

भारत ए टीम ने तीन विकेट पर 433 रन बनाये जो किसी भी भारतीय टीम का लिस्ट ए मैचों में सर्वाधिक स्कोर है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में इंदौर में पांच विकेट पर 418 रन बनाये थे जो अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और लिस्ट ए मैचों में भारत का सर्वाधिक स्कोर था। भारत ए का स्कोर हालांकि लिस्ट ए मैचों में छठा सबसे बड़ा स्कोर है। रिकॉर्ड र्से के नाम पर है जिसने 29 अप्रैल 2007 को ग्लूस्टरशर के खिलाफ ओवल में चार विकेट पर 496 रन बनाये थे।

लिस्ट ए मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार हैः-
268, एलिस्टेयर ब्राउन, र्से बनाम ग्लेमोर्गन, ओवल, 19 जून 2002 248, शिखर धवन, भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए, प्रिटोरिया, 12 अगस्त 2013 222 नाबाद, ग्रीम पोलाक, ईस्टर्न प्रोविन्स बनाम बोर्डर, ईस्ट लंदन, 19 अक्तूबर 1974 222, जेमी हाउ, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बनाम नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट, हैमिल्टन, 06 मार्च 2013 219, वीरेंद्र सहवाग, भारत बनाम वेस्टइंडीज, इंदौर, 08 दिसंबर 2011 207, मोहम्मद अली, पाक कस्टम्स बनाम डिफेन्स एचए, सियालकोट, 04 अप्रैल 2005 206, एल्विन कालीचरण, वारविकशर बनाम ओक्सफोर्डशर, बर्मिंघम, 04 जुलाई 1984 204 नाबाद, खालिद लतीफ, कराची डाल्फिन्स बनाम क्वेटा बीयर्स, कराची, 15 मार्च 2009 203, एलिस्टेयर ब्राउन, र्से बनाम हैंपशर, गिल्डफोर्ड, 20 जुलाई 1997 202 नाबाद, एलन बैरो, नटाल बनाम अफ्रीकन इलेवन, डरबन, 25 अक्तूबर 1975 201 नाबाद, रवि बोपारा, एसेक्स बनाम लीस्टरशर, लीस्टर, 04 जून 2008 201, विन्सेंट वेल्स, लीस्टरशर बनाम बर्कशर, लीस्टर, 25 जून 1996 200 नाबाद, सचिन तेंदुलकर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, 24 फरवरी 2010 । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 19:35

comments powered by Disqus