‘धोनी का अलीम डार के साथ बर्ताव अस्वीकार्य’

‘धोनी का अलीम डार के साथ बर्ताव अस्वीकार्य’

‘धोनी का अलीम डार के साथ बर्ताव अस्वीकार्य’कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और मोईन खान ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के दौरान अंपायर अलीम डार से बहस करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बर्ताव ‘असहनीय’ है।

मोईन ने कहा कि मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं है कि आईसीसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई। आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैसे ताकतवर बोर्ड को नाराज नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से धोनी ने दर की अंपायरिंग पर उंगली उठाई और बहस की, वह अस्वीकार्य है।

मोईन ने कहा कि बीसीसीआई के पास चूंकि पैसा और ताकत है तो आईसीसी ने धोनी को दंडित नहीं किया। उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के उस ट्वीट पर भी हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने दर को खराब अंपायर कहा।
डार ने एक पाकिस्तानी चैनल से इसके जवाब में कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं और बतौर टीवी कमेंटेटर वार्न अपना काम कर रहे हैं। मोईन ने कहा कि आईसीसी को सभी टेस्ट देशों के लिये एक समान नियम बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धोनी ने पहले भी अंपायरों से बहस की और उन्हें कोई सजा नहीं मिली। इंजमाम ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का दोष धोनी अंपायरों के मत्थे मंढ रहे हैं।

इंजमाम ने कहा कि मेरा मानना है कि धोनी एक अनुभवी कप्तान और खिलाड़ी है। उन्हें अपनी टीम की गलतियों को सुधारने पर फोकस करना चाहिए। अपने खिलाड़ियों से उनके कमजोर पहलुओं के बारे में बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईसीसी की नीति इस मामले में स्पष्ट है और सभी कप्तानों को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे भी कई बार अंपायरों के फैसले पर सवाल उठाने के लिए सजा मिली है। यहां धोनी ने खुलेआम ऐसा किया लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 12:30

comments powered by Disqus