धोनी का औसत 100 रन के पार - Zee News हिंदी

धोनी का औसत 100 रन के पार

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट श्रृंखला में रविवार को नाबाद 44 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान अपना औसत 100 रन के पार पहुंचाया।

 

भारतीय कप्तान धोनी ने अब तक भारत की जीत के दौरान 62 मैच की 49 पारियों में 104.89 की औसत से 1993 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।

 

धोनी एकदिवसीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान 100 से अधिक की औसत के साथ एक हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 09:22

comments powered by Disqus