धोनी की टिप्पणी नकारात्मक: वा

धोनी की टिप्पणी नकारात्मक: वा

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वा ने क्यूरेटरों को पिचों को अपनी टीम के अनुकूल बनाने के लिए कहने पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की। वा ने साथ ही कहा कि अगर कोई टीम सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती है तो उसे सभी हालात से निपटने में सक्षम होनी चाहिए।

वा ने यहां भारत-आस्ट्रेलिया इनावेटिव फोरम के दौरान कहा,‘आज सुबह धोनी की प्रतिक्रिया खेल के लिए नकारात्मक थी जब उसने कहा कि भारतीय क्यूरेटरों को पिचों को टीम के अनुकूल बनाना चाहिए। यह मेरी समझ में नहीं आया।’

भारतीय कप्तान ने सोमवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद मोटेरा के विकेट पर नाराजगी जताई थी और कहा कि हम चाहते हैं कि क्यूरेटर ऐसी पिच तैयार करें जिस पर गेंद पहले दिन से टर्न करे।

वा ने कहा,‘अगर आप आक्रामक और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हो तो आपको हर तरह के हालात में खेलना होगा और हमेशा उस तरह के हालात की वकालत नहीं करनी होगी जो आपकी शैली के अनुकूल हो। इससे मैं थोड़ा हैरान हूं। मुझे लगता है कि अगर आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हो तो आपको सभी परिस्थितियों में खेलना सीखना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 20:13

comments powered by Disqus