Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 21:27

रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक आज शाम जब अपनी अपनी टीमों के साथ यहां पहुंचे तो हवाई अड्डे, होटल और धोनी के घर पर एकत्रित हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
भारत ने कोच्चि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड टीम को 127 रन से परास्त किया था। इस जीत में धोनी के 72 रन और मैन आफ दी मैच रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रन की अहम भूमिका थी।
जेट एयरवेज से दोनों क्रिकेट टीमें और उनके अधिकारी आज शाम पांच बजकर 10 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां एकत्रित हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
हवाई अड्डे से धोनी सीधे हरमू स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गये, वहीं भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के अन्य खिलाड़ी तथा अधिकारी रेडिसन ब्लू होटल के लिए रवाना हो गये।
खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए होटल के बाहर लगभग दस हजार युवकों और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत उठानी पड़ी।
इसी प्रकार धोनी का उनके गृहनगर में स्वागत करने के लिए उनके घर के सामने भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये थे। लेकिन धोनी हवाई अड्डे से अपनी गाड़ी में बंद सीधे अपने घर के भीतर जाकर रुके जिससे उनके प्रशंसक उनका दीदार नहीं कर सके।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के प्रवक्ता मनोज सिंह ने बताया कि दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आज होटल में ही विश्राम करेंगी और कल से टीमें संघ के धुर्वा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास करेंगी। इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 19 जनवरी को आयोजित भारत-इंग्लैंड मैच से एक दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा 18 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 21:27