धोनी के बाइक ज्ञान के मुरीद हुए कीनन

धोनी के बाइक ज्ञान के मुरीद हुए कीनन

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी का बाइक प्रेम जगजाहिर है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान सुपरबाइक के बारे में इतना गहरा ज्ञान रखता है कि उनकी माही रेसिंग टीम के विश्व चैंपियन राइडर कीनन सोफोगलु भी दंग रह गये।

भारत में सुपरबाइक रेसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंचे कीनन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता है कि धोनी के पास ढेर सारी बाइक हैं। वह बाइक के बारे बहुत गहरी जानकारी रखते हैं। इससे मैं खुद दंग रह गया। उन्हें इसका अच्छा तकनीकी ज्ञान भी है और मुझे बहुत खुशी है कि वह हमारी टीम के मालिक हैं।’

मोटरबाइक के प्रति भी जुनूनी धोनी ने 2012 में माही रेसिंग टीम की शुरुआत की थी जो भारत की पहली सुपरबाइक रेसिंग टीम है। इस टीम ने 2013 में बेहतरीन शुरुआत की तथा तुर्की के उसके राइडर कीनन आस्ट्रेलिया के फिलिप आइलैंड में पहली रेस जीतने में सफल रहे जबकि टीम के दूसरे राइडर फ्रांस के फैबियन फोरेट चौथे स्थान पर रहे।

तीन बार के विश्व चैंपियन कीनन ने कहा, ‘पिछली बार जब मैं यहां आया तो धोनी से मेरी संक्षिप्त मुलाकात हुई थी, लेकिन इस बार मैंने उनसे लंबी बातचीत की। हमने अपने परिवार, बाइक, उनके टायरों, स्पीड आदि पर बात की। मेरे यहां लोग क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते लेकिन मैंने अब इस खेल का अनुसरण करना शुरू कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां आकर पता चला कि धोनी यहां कितना बड़ा स्टार है लेकिन उनका व्यवहार बहुत अच्छा है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसे लोग पसंद हैं। वह अपने खेल का चैंपियन है और मुझे विश्वास है कि हमारी रेसिंग टीम भी चैंपियन बनेगी।’

कीनन 2007, 2010 और 2012 में विश्व चैंपियन रहे। पिछले दस साल से पारिवारिक संकटों से जूझने वाले तुर्की के इस राइडर के पास इतालवी टीम और भारतीय टीम से जुड़ने की पेशकश थी।

उन्होंने आखिर में धोनी की टीम को चुना क्योंकि ‘भारत’ उन्हें अपने दिल के ज्यादा करीब लगता है। उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व चैंपियन था और इसलिए मेरे पास विकल्प थे। मैंने माही (धोनी) के बारे में भी सुना। वह आपके देश का खेलों का महान दूत है और मैं ऐसी टीम से ही जुड़ना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैंने तब सही फैसला किया था।’

माही रेसिंग टीम को अब स्पेन के एरागोन में 14 अप्रैल को अगली रेस में भाग लेना है। कीनन को उम्मीद है कि टीम न सिर्फ अगली रेस बल्कि सत्र की बाकी रेस में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इनमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर साल के आखिर में होने वाली रेस भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘यह दो चैंपियनों का समन्वय है। उनकी (धोनी) टीम अपने खेल में विश्व चैंपियन है और मैं आश्वासन देता हूं कि अपने खेल में हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:15

comments powered by Disqus