‘धोनी के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे’ - Zee News हिंदी

‘धोनी के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे’



 

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी ने कहा कि वे 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने कड़ी चुनौती पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। धोनी उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी हैं।

 

हस्सी ने भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी है। वह काफी शांत है और खिलाड़ियों से दबाव हटा देता है। उसे काफी सफलता मिली है लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया में उसे कड़ी चुनौती देंगे।’  धोनी भारत को ऑस्ट्रेलिया में 64 साल बाद टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

 

धोनी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में एक तरह से रिकार्ड बना चुके हैं क्योंकि उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार 2008 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला अपने नाम की थी। हस्सी ने साथ ही कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पायेंगे, हालांकि वह अन्य लोगों की तरह यह नहीं मानते कि यह भारतीय 100वें शतक के कारण दबाव में होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 13:05

comments powered by Disqus