धोनी को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड - Zee News हिंदी

धोनी को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड

लंदन : आईसीसी अवॉर्ड समारोह में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार से नवाजा गया वहीं सचिन तेंडुलकर ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से चूक गए. गौतम गंभीर भी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार नहीं पा सके. यह पुरस्कार श्रीलंका के कुमार संगकारा को मिला. धोनी भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस साल आईसीसी पुरस्कार मिला है.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी के वार्षिक अवॉर्ड समारोह में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में जियान बेल को विवादस्पद रन आउट के बाद वापस बुलाने के लिए आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार से नवाजा गया. धोनी ने इस पुरस्कार की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को पीछे छोड़ा।

पाकिस्तान के अंपायर आलीम दार को वर्ष का आईसीसी अंपायर चुना गया. यह लगातार तीसरा वर्ष है जब उन्हें यह पुरस्कार मिला है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया. इसके अलावा कुमार संगकारा को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड भी दिया गया.

न्यूजीलैंड के टिम साउथी को 20-20 किक्रेट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पुरस्कार दिया गया. वेस्टइंडीज के देंविदर विशु को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी डेरिन ब्रावो और पाकिस्तनी वहाब रियाज और अजहर अली को इस पुरस्कार की दौड़ में पीछे छोड़ा. हॉलैंड के रेन टेन डोयसे को आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर का पुरस्कार मिला.

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 13:43

comments powered by Disqus