Last Updated: Friday, September 16, 2011, 03:18
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकार्डिफ: शुक्रवार को कार्डिफ में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
भारत टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज भी हार चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के सोफिया गरडस मैदान पर खेला जाने वाला मुकाबला राहुल द्रविड़ का अंतिम वनडे होगा. द्रविड़ पहले ही इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. यह मुकाबला इंग्लैंड दौरे का अंतिम मैच होगा.
समरसेट के साथ 15 जुलाई को खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के साथ भारतीय टीम का जो इंग्लैंड दौरा शुरू हुआ था, उसका समापन होगा. इस सीरीज में भारत ने अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं जीता है. इस जीत की उसे अंतिम मुकाबले में भी तलाश रहेगी क्योंकि यह उसके जख्मों पर मरहम का काम करेगी.
भारत ने इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अलावा एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच, दो वनडे मैच और एक अभ्यास मैच गंवाया है. अब तक खेले गए नौ अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में से एक रद्द हुआ है और एक टाई हुआ है.
बाकी के सात में भारतीय टीम को हार मिली है. इस लिहाज से कार्डिफ में भारतीय टीम के पास जीत हासिल कर यह संकेत देने का मौका है कि अगले महीने जब इंग्लिश टीम भारत दौरे पर जाएगी, तब वह उस पर जोरदार पलटवार करेगी.
यह मैच भारत के पूर्व कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ के लिए खास होगा क्योंकि इसके माध्यम से उनके अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर पर विराम लग जाएगा.
द्रविड़ ने दो वर्ष के अंतराल के बाद एकदिवसीय टीम में चुने जाने के बाद ही घोषणा कर दी थी कि इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पांच मुकाबलों के साथ उनका एकदिवसीय करियर समाप्त हो जाएगा. द्रविड़ हालांकि टेस्ट टीम में बने रहेंगे.
First Published: Friday, September 16, 2011, 08:52