Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 16:26

मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में टर्निंग विकेट की मांग पर आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को साफ किया कि उन्होंने टास की भूमिका कम करने के लिए पहले दिन से टर्न लेने वाला विकेट तैयार करने को कहा।
धोनी ने भारत और इंग्लैंड के बीच कल से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं केवल टास की भूमिका कम करने की कोशिश कर रहा था। मैंने सही संदर्भ में यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों की अलग सोच होती है। लोग अलग तरह की चुनौतियों की बात करते हैं। आपने देखा होगा कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में गेंद स्विंग करती है जबकि आस्ट्रेलिया में उछाल मिलती है।
दक्षिण अफ्रीका में अलग तरह के विकेट होते हैं। यही वजह है कि वे नहीं चाहते कि गेंद टर्न करे। धोनी ने अहमदाबाद के मोटेरा में पहला टेस्ट जीतने के बाद विकेट पर नाखुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि क्यूरेटर ऐसा विकेट तैयार करें, जिसमें पहले दिन से गेंद टर्न करे। भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वानखेड़े स्टेडियम के विकेट में कुछ उछाल होगी और उससे दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 15:50