धोनी ने माना, टीम इंडिया में अब नहीं है आक्रामकता--Dhoni concedes India lack firepower of past few years

धोनी ने माना, टीम इंडिया में अब नहीं है आक्रामकता

धोनी ने माना, टीम इंडिया में अब नहीं है आक्रामकताकोच्चि : भारत ने आज दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज कर फार्म में वापसी की लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में बीते समय की आक्रामकता मौजूद नहीं है, जब उन्होंने मेहमान टीम को घरेलू सरजमीं पर पिछली दो श्रृंखलाओं में वाइटवाश किया था।

भारत ने 2008 और 2011 वनडे श्रृंखलाओं में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त दी थी लेकिन धोनी ने कहा कि उनकी टीम अब उतनी मजबूत नहीं है क्योंकि उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता की कमी है और शीर्ष बल्लेबाज रन बनाने में जूझ रहे हैं।

धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ऐसा बीते समय में हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि इस श्रृंखला में भी ऐसा ही होगा। हमारे पास चिंता करने के चीजें हैं। हां, पिछली बार हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में खेले थे और हमारे गेंदबाज भी काफी अनुभवी थे जो जानते थे कि पावरप्ले और अंतिम ओवरों में क्या करना है और नयी गेंद का इस्तेमाल कैसे करना है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 23:25

comments powered by Disqus