Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 20:48

कोलकाता : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान से लगातार दूसरे मैच में हार के बाद स्वीकार किया भारत को टीम के रूप में सुधार करना होगा। पाकिस्तान से दूसरे मैच में 85 रन की हार के बाद धोनी ने कहा, कि गेंदबाजों ने हमें मैच में वापसी दिलायी थी लेकिन जब हम बल्लेबाजी के लिये उतरे तो हमने शुरू में ही काफी विकेट गंवा दिये। आखिरी 30 ओवर में हमें 180 रन चाहिए थे लेकिन तब विकेट हाथ में रहना महत्वपूर्ण था और हम उस स्थिति में नहीं थे।
धोनी ने कहा कि शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और विराट कोहली में से किसी एक का क्रीज पर टिके रहना जरूरी था। भारत का स्कोर जब 59 रन था तब दिल्ली के ये तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे। इसके बाद मध्यक्रम भी लडखड़ा गया और भारत वापसी नहीं कर पाया।
उन्होंने कहा कि विराट ने हमारे लिये अच्छे रन बनाये हैं लेकिन यहां हमारे चोटी के तीनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में से किसी एक के मध्यक्रम के साथ खेलने की जरूरत थी। इससे हमारा काम आसान हो जाता। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने कोशिश नहीं की लेकिन ऐसा हो जाता है।
धोनी ने कहा कि टीम में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज अनुभवी हैं। उनका केवल फार्म में लौटने का सवाल है। कुल मिलाकर हमें टीम के रूप में सुधार करना होगा। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा है लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी भी करनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 20:48