Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 12:47

हैदराबाद : किसी परीकथा की तरह भारतीय क्रिकेट के नायाब सितारे बनने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज भारत के सबसे सफल कप्तान बन गये। भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 135 रन से हराया जो धोनी की कप्तानी में उसकी रिकार्ड 22वीं जीत है। धोनी ने सौरव गांगुली के रिकार्ड को तोड़ा जिनकी अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले और 21 में जीत दर्ज की। धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 22 में जीत और 12 में हार मिली जबकि बाकी 11 मैच ड्रा रहे। यही नहीं धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी का रिकार्ड शत प्रतिशत रखा है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय धरती पर छह टेस्ट मैचों में कप्तानी की और इन सभी में टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इसके विपरीत आस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनका रिकार्ड शून्य है। धोनी ने वहां जिन तीन मैचों में कप्तानी की उन सभी में भारत को हार मिली। धोनी और गांगुली के बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत हासिल की जबकि इतने ही मैच उसने गंवाये। सुनील गावस्कर और मंसूर अली खां पटौदी की कप्तानी में टीम ने नौ-नौ, राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आठ, बिशन सिंह की बेदी की कप्तानी में छह जबकि अजित वाडेकर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में चार-चार मैच में जीत दर्ज की है।
आस्ट्रेलिया नवंबर 2004 से भारत में कोई मैच नहीं जीत पाया है। उसने तब से भारतीय सरजमीं पर नौ मैच खेले हैं जिनमें से सात में भारतीय टीम जीती जबकि दो मैच ड्रा रहे। आस्ट्रेलिया की भारतीय सरजमीं पर यह लगातार पांचवीं हार है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका में 1967 से 1994 के बीच लगातार छह टेस्ट मैच गंवाये थे। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 237 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इस तरह से वह पहली पारी समाप्त घोषित कर पारी के अंतर से हार झेलनी वाली पहली टीम बन गयी है। यह कुल 28वां अवसर है जबकि किसी टीम को पहली पारी समाप्त घोषित करने के बाद हार झेलनी पड़ी। दिलचस्प आंकड़ा यह रहा कि भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (204) और मुरली विजय (267) ने मिलकर जितने रन बनाये, आस्ट्रेलिया की टीम दोनों पारियों में कुल उतने रन भी नहीं बना पाये। पुजारा और विजय ने दूसरे विकेट के लिये 370 रन की साझेदारी की थी जबकि आस्ट्रेलिया की टीम ने दोनों पारियों में मिलाकर 368 रन बनाये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 13:07