धोनी बेहतरीन कप्तान, बदलने की जरूरत नहीं: कोहली

धोनी बेहतरीन कप्तान, बदलने की जरूरत नहीं: कोहली

धोनी बेहतरीन कप्तान, बदलने की जरूरत नहीं: कोहलीनई दिल्ली : युवा बल्लेबाज और एकदिवसीय टीम के उप कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी को लेकर छिड़ी बहस में खुद को शामिल करते हुए गुरुवार को यहां महेंद्र सिंह धोनी को बेहतरीन कप्तान करार देते हुए कहा कि उन्होंने आज तक कभी खराब कप्तानी नहीं की।

धोनी की टेस्ट कप्तानी की हाल में आलोचना होती रही है तथा इस प्रारूप की कमान गौतम गंभीर को सौंपने की वकालत की जा रही है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने वाले गंभीर ने भी कप्तानी संभालने में दिलचस्पी दिखायी है। कोहली ने हालांकि कहा कि धोनी की कप्तानी का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कप्तान कौन बनता है यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। मैं इस बारे में नहीं सोचता। महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को जितनी उंचाईयों तक पहुंचाया है उसका कोई जवाब नहीं है। वह बेहतरीन कप्तान हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी खराब कप्तानी की होगी। वह सबसे सफल कप्तान हैं।

उन्होंने भविष्य में गंभीर को टेस्ट और धोनी को सीमित ओवरों का कप्तान बनाये जाने की संभावना के बारे में कहा कि इस पर फैसला चयनसमिति को करना है। उन्होंने (गंभीर) ने आईपीएल में बहुत अच्छी कप्तानी की और उनकी टीम चैंपियन बनी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। कोहली ने इसके साथ ही कहा कि आक्रामकता उनका सकारात्मक पक्ष है लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि मैदान पर कुछ अवसरों पर वह भावनाओं में बह जाते हैं और इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आक्रामकता पर काबू पाने में धोनी उनकी काफी मदद करते हैं। आस्ट्रेलियाई दौरे में मैदान पर अपने व्यवहार के कारण भी चर्चा में रहे कोहली ने कहा कि वह (धोनी) अधिक अनुभवी हैं और कभी गुस्सा नहीं करते। मुझे उनसे और अन्य सीनियर खिलाड़ियों विशेषकर युवी भाई (युवराज सिंह) से काफी मदद मिलती है। मैं उनसे लगातार बात करता रहता हूं। उन्होंने मेरी काफी मदद की। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अपना पसंदीदा प्रारूप बताया और कहा कि यदि टीम प्रबंधन आगामी श्रृंखलाओं में उन्हें हाल में संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये भेजता है तो यह उन्हें सहर्ष स्वीकार होगा। उन्होंने कहा कि राहुल भाई के संन्यास के कारण दबाव तो रहेगा क्योंकि उन जैसे खिलाड़ी की जगह भरना आसान नहीं है लेकिन आप हर दिन सीखते हैं। राहुल भाई भी कभी इस दौर से गुजरे थे। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।

कोहली ने कहा कि वनडे में मैं वनडाउन पर आता हूं और यदि टीम चाहेगी कि मैं (टेस्ट क्रिकेट में) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हूं। मैंने पारी का आगाज भी किया है तथा पांचवें और छठे स्थान पर भी खेल सकता हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 22:19

comments powered by Disqus