Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 11:01

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज सुझाव दिया कि महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट मैचों में लगातार छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहि क्योंकि इससे संभवत: विदेशी श्रृंखलाओं में टीम के परिदृश्य में बदलाव हो सकता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुए पहले टेस्ट में धोनी ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में मैच का रूख बदलने वाली 224 रन की पारी खेली थी।
धोनी दो साल बाद छठे नंबर पर खेल रहे थे और पिछली बार भारतीय कप्तान बल्लेबाजी क्रम में इस स्थान पर फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में खेले थे। वह अभी तक अपनी 116 टेस्ट पारियों में छठे नंबर पर केवल 17 बार ही खेले हैं, इसमें से ज्यादातर उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है।
द्रविड़ ने कहा कि धोनी का बल्लेबाजी क्रम में थोड़े उपर बल्लेबाजी करने का फैसला सही है और उन्हें इसी पर अडिग रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वह बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा उपर आ गया है जिससे उसे ऐसी पारियां खेलने का मौका मिला क्योंकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में यह मुश्किल होता है। ’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘भारत की ओर से देखो तो वे विदेशों में भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और अगर वह विदेशी सरजमीं पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो इससे भारतीय टीम एक अलग टीम बन जायेगी। इससे भारतीय टीम का परिदृश्य बदल जायेगा और टीम का संतुलन अगल होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह विदेशों में खेलेगा तो हर बार कोई भी उससे 200 रन की उम्मीद नहीं करेगा लेकिन विदेशों में स्थिरता के स्तर से भारतीय टीम के परिदृश्य में बदलाव आयेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 18:28