Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 18:00
नई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने शनिवार को कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) यहां ध्यानचंद स्टेडियम में राष्ट्रीय हॉकी संस्थान स्थापित करने के लिये प्रस्ताव तैयार करके दिया है. इस संस्थान की शुरूआत जल्दी ही हो जाएगी. खेल मंत्री ने कहा कि यह संस्थान दुनिया के श्रेष्ठ हॉकी और खेल संस्थानों से संपर्क करेगा और उनकी ट्रेनिंग का तरीका अपनायेगा.
माकन ने कहा कि इस संस्थान पर हॉकी के अनुसंधान और विकास का काम आधुनिक तरीके से किया जाएगा. इस संस्थान पर 20 करोड. रूपये का खर्च किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा भारत से ओलंपिक क्वालीफायर भी छीने जाने की धमकी के बारे में माकन ने कहा कि यदि आईओए के जरिये दोनों विरोधी धड़ों के बीच मामला सुलझ जाता है तो उन्हें खुशी होगी.
उन्होंने कहा, ‘एफआईएच ने 25 जुलाई को हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी महासंघ के बीच हुए समझौते को खारिज कर दिया है, हम आईओए और एफआईएच से परे नहीं जाना चाहते. यदि आईओए, आईएचएफ और हॉकी इंडिया के बीच मामला सुलझ गया तो मुझे
खुशी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘हम आईओए द्वारा हॉकी इंडिया और आईएचएफ के बीच चार अक्तूबर को बुलाई गई बैठक का स्वागत करते हैं. उम्मीद है कि मसला सुलझ जायेगा. आईओए की जिम्मेदारी है कि आईएचएफ और हॉकी इंडिया को बातचीत के मंच पर लाये और मसला सुलझ जाए.’ माकन ने कहा कि यदि चार अक्तूबर को बैठक कामयाब नहीं रही तो मंत्रालय ने 13 अक्तूबर को आईओए, हॉकी इंडिया और आईएचएफ के बीच बैठक बुलाई है.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 1, 2011, 23:30