'नए मसौदे से बीसीसीआई को आपत्ति नहीं होगी' - Zee News हिंदी

'नए मसौदे से बीसीसीआई को आपत्ति नहीं होगी'



लखनउ : केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने रविवार को उम्मीद जताई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फिर से बनाए गए राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक पर अब कोई आपत्ति नहीं होगी। माकन ने यहां बाबू बनारसी दास राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों को किट वितरित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि खेल विधेयक का मसौदा नए सिरे से तैयार किया गया है और उम्मीद है कि इस बार बीसीसीआई को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

 

उन्होंने कहा कि नए मसौदे में डोपिंग को लेकर बदलाव किए गए हैं। अब ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें क्रिकेट में विश्व डोपिंग रोधी संघ (वाडा) के नियमों को उसी हद तक लागू करने की बात कही गई है जिस सीमा तक मौजूदा वक्त में उनका पालन किया जाता है, बाकी मामलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की व्यवस्थाएं ही लागू रहेंगी।

 

माकन ने कहा कि साथ ही नए मसौदे में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत सूचना मांगे जाने के दायरे में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा, हमने आरटीआई के दायरे में आर्थिक और प्रशासनिक चीजों को ही रखा है। इतनी रियायत के बाद बीसीसीआई की आपत्ति का कोई औचित्य नहीं होगा। आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार समेत विभिन्न खेल संघों में अहम पदों पर आसीन मंत्रियों की सदस्यता वाले केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने अगस्त में बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने समेत कई मुद्दों पर कुछ मंत्रियों की आपत्ति के बाद खेल विधेयक को खारिज कर खेल मंत्रालय को दूसरा मसौदा तैयार करने को कहा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 13:08

comments powered by Disqus