Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 16:44
मैड्रिड: घुटने की चोट के शिकार स्पेनिश टेनिस स्टार रफेल नडाल को सर्जरी की जरूरत नहीं है और वह एक महीने के भीतर कोर्ट पर लौट सकते हैं ।
नडाल विम्बलडन के दूसरे दौर में बेहद कमजोर प्रतिद्वंद्वी से मिली हार के बाद से कोर्ट से दूर हैं । वह लंदन ओलंपिक, टोरंटो और सिनसिनाटी मास्टर्स सीरिज और अमेरिकी ओपन नहीं खेल सके ।
स्पेनिश टेनिस महासंघ के डाक्टर एंजेल रूइज कोटोरो ने कहा कि उसे सर्जरी की जरूरत नहीं है । अगले महीने से वह अ5यास शुरू कर देगा । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:44