Last Updated: Friday, October 7, 2011, 13:35
चेन्नई. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह चाहते हैं कि उनकी टीम समरसेट के खिलाफ शनिवार को चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. साथ हीं उन्होंने कहा कि वह नतीजे को लेकर ज्यादा चिंतित भी नहीं हैं.
हरभजन ने मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके खेल का पूरा मजा लेने उतरेंगे. यदि आप खेल का मजा लें तो ही अच्छा खेल सकते हैं. नतीजा जो भी हो, हमारा ध्यान बेहतर प्रदर्शन पर होगा. उम्मीद करते हैं कि हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मुझे नतीजे की परवाह नहीं है.’ हरभजन ने पुष्टि की कि अभ्यास के दौरान घायल हुए हरफनमौला कीरोन पोलार्ड फिट हैं और सेमीफाइनल मैच खेलेंगे.
उन्होंने माना कि हमारे पास आला दर्जे के बल्लेबाज हैं जो अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और सिर्फ बेंगलुरु में अच्छा स्कोर बना सके.
First Published: Friday, October 7, 2011, 19:05