Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 19:47

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज घोषणा की कि एक अक्तूबर से टेस्ट क्रिकेट की पारी में 80 ओवर के बाद टीमों को दो अतिरक्त रिव्यू दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि जिन टेस्ट मैचों में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल होगा उन मैचों में 80 ओवर के बाद टीमों के रिव्यू को दो कर दिया जाएगा। फिलहाल टीम को प्रत्येक पारी में दो असफल रिव्यू के इस्तेमाल की इजाजत होती है। नये ट्रायल को लागू करने का फैसला आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की दो दिवसीय बैठक के दौरान लिया गया। इस दौरान डीआरएस प्रणाली की समीक्षा के लिए कार्य समूह के गठन का फैसला भी किया गया।
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ट्रायल शुरू किया जाएगा जहां पारी के 80 ओवर के बाद टीम के रैफरल को दो कर दिया जाएगा। यह ट्रायल एक अक्तूबर 2013 से उन सभी टेस्ट मैचों में शुरू होगा जहां डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें नतीजों पर कार्य समूह नजर रखेगा और विचार करेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल में एशेज श्रृंखला के दौरान डीआरएस को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके कारण आईसीसी ने इस प्रणाली में सुधार के लिए कार्य समूह के गठन का फैसला किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया, सीईसी सहमत हुई कि इस पर विचार करने के लिए कार्य समूह का गठन किया जाए कि कैसे आईसीसी भविष्य में अंपायरों की निर्णय प्रणाली में तकनीक का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 19:47