नर्वस नाइंटीज के भी बादशाह सचिन - Zee News हिंदी

नर्वस नाइंटीज के भी बादशाह सचिन

.वैसे तो क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम अनेकों रिकार्ड हैं लेकिन 99 रन के फेर में भी वो विश्व रिकार्ड बना चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन का 99 के साथ ऐसा दिलचस्प रिश्ता है कि वह अपने शानदार करियर में विश्वरिकार्ड 28 बार आउट हो चुके हैं.

संयोग देखिए कि वह इंग्लैंड पर अपने अंतरराष्ट्रीय शतकों का महाशतक पूरे करने से मात्र एक कदम दूर थे पर सचिन को 99 के फेर ने एक  बार फिर ऐसा करने से रोक दिया. सचिन अंत में चोट के कारण वनडे सीरीज से  बाहर हो गए.

अभी सचिन के नाम 181 टेस्टों में 51 शतक और 453 वनडे में 48 शतक हैं. यानी 99 अंतर्राष्ट्रीय शतक के साथ टेस्ट मैचों में सचिन नौ बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जबकि वनडे में वह 18 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने का विश्वरिकार्ड अपने नाम रखते हैं.

इंग्लैंड सीरीज में खेले गए अंतिम टेस्ट की आखिरी पारी में सचिन के पास महाशतक पूरा करने का मौका था लेकिन वह 91 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए. उसके बाद उम्मीद थी कि वह वनडे सीरीज में यह कारनामा कर दिखाएंगे लेकिन दाएं पैर के अंगूठे में चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए.

आंकड़ा देखिए कि टेस्ट मैचों में सचिन 90 के स्कोर पर एक बार, 91 के स्कोर पर दो बार, 92 पर दो बार, 94 पर एक बार, 96 पर एक बार, 97 पर एक बार और 98 के स्कोर पर एक बार आउट हुए हैं. वहीं वनडे में सचिन 90 पर एक बार, 91 पर दो बार, 93 पर पांच बार, 94 पर एक बार, 95 पर एक बार, 96 पर दो बार, 97 पर दो बार, 98 पर एक बार और 99 पर तीन बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं.

यानी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 28 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार सचिन एक और रिकार्ड के मालिक हैं.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 10:59

comments powered by Disqus