Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 14:33
ज़ी न्यूज़ खेल ब्यूरोनागपुर : इंग्लैंड ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 81 रन बना लिए। कुक 13 रन और कॉम्पटन 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ट्राट 22 रन पर खेल रहे हैं।
कुक को अश्विन ने आउट किया जबकि कॉम्पटन का विकटे ओझा के खाते में गया।
इसके पहले खेल के चौथे दिन भारत ने 8 विकेट पर 297 रनों से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी 326 रनों पर घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर चार रनों की बढ़त हासिल की है।
इससे पहले अश्विन और ओझा ने नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी कर भारत को इंग्लैंड के स्कोर के और करीब पहुंचा दिया। मोंटी पनेसर ने ओझा का विकेट लेकर भारत को एक और झटका दिया। जब टीम का स्कोर 326 रन था तभी कप्तान धोनी ने भारतीय टीम की पारी घोषित कर दी। इस समय अश्विन 29 और ईशांत शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है और उसे 28 साल बाद सीरीज जीतने के लिए इस मैच को केवल ड्रॉ कराने की जरूरत है जबकि भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
First Published: Sunday, December 16, 2012, 11:03