Last Updated: Friday, December 14, 2012, 16:11
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 199 रन से आगे खेलना शुरू किया और 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोंटी पनेसर एक रन बनाकर नाबाद रहे जबकि भारत की ओर से पीयूष चावला ने 69 रन देकर चार विकेट चटकाए।
भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बगैर खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। चाय तक एक विकेट के नुकसान पर भारत ने 32 रन बनाए। चाय के बाद भी गंभीर और पुजारा ने सावधानीपूर्वक भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों द्वारा बनाए गए शुरुआती दबाव से टीम को उबारा। जब टीम का स्कोर 59 रन था तभी पिच पर सेट हो चुके पुजारा स्वान की गेंद को समझ नहीं पाए और स्वान को ही कैच दे बैठे।
पुजारा के आउट होने के बाद मैदान में आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (2) एक बार फिर आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें एंडरसन ने बोल्ड किया। समाचार लिखे जाने तक मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे। गौतम गंभीर 33 और विराट कोहली बगैर खाता खोले खेल रहे थे।
इससे पहले आज सुबह इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दो झटके देकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया। हालांकि रुट ने प्रायर और स्वान के साथ बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा दिया। कल के नाबाद बल्लेबाज प्रायर और रुट ने आज सुबह अपने अपने अर्धशतक बनाए। भारत को दिन की पहली सफलता अश्विन ने दिलवाई। उनकी एक गेंद प्रायर को छकाकर स्टंप में घुस गई। प्रायर 57 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड अभी प्रायर के झटके से उबरा भी नहीं था कि ईशांत शर्मा ने ब्रेसनन को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वे अपना खाता खोलने में भी असफल रहे। इसके बाद लंच तक रुट और स्वान में मेहमान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 278 रन बना लिए थे। जो रुट 66 और स्वान 19 रन बनाकर खेल रहे थे।
लंच के बाद भारत को एक और सफलता उस समय मिली जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रुट 73 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए। उन्हें चावला ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया।
भारत के लिए नौंवा विकेट भी पीयूष चावला ने ही लिया। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाने वाले स्वान (56) को पगबाधा आउट किया। इंग्लैंड का अंतिम विकेट के रूप में पीयूष चावला की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच देकर चार रन बनाकर जेम्स एंडरसन भी आउट हो गए।
इससे पहले पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए थे। पदार्पण टेस्ट खेल रहे जोए रूट एक चौके की मदद से 31 रन और विकेट कीपर मैट प्रॉयर तीन चौकों की मदद से 34 रन पर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़ लिए हैं। इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी ओर से पारी की शुरुआत कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक तथा निक कॉम्पटन ने की।
कुल योग में अभी तीन रन जुड़े ही थे कि कॉम्पटन को ईशान्त शर्मा ने विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। कॉम्पटन ने तीन रन बनाए। इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कुक यहां कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुक को ईशान्त की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट जोनाथन ट्रॉट के रूप में गिरा, जिन्हें जडेजा ने बोल्ड किया। ट्रॉट ने सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए। उन्होंने केविन पीटरसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
इयन बेल कुछ खास नहीं कर सके और वह पीयूष चावला की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाकर चलते बने। बेल ने एक रन बनाया। बेहतरीन लय में दिख रहे पीटरसन 73 रन बनाकर आउट हुए। पीटरसन को जडेजा ने प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराया। पीटरसन ने 188 गेंदों पर 10 चौके लगाए। भारत की ओर से ईशान्त और जडेजा ने दो-दो जबकि चावला ने एक विकेट झटका।
First Published: Friday, December 14, 2012, 10:39