निको ने फोर्स इंडिया को दिलाए अंक

निको ने फोर्स इंडिया को दिलाए अंक

आस्टिन (टेक्सास) : सहारा फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम के ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है और उन्होंने यहां अमेरिकी ग्रां प्री में आठवां स्थान हासिल कर अपनी टीम को चार अंक दिलाए। इस परिणाम का मतलब है कि टीम ने अंतिम आठ रेस में अंक जुटाए हैं। फोर्स इंडिया के दूसरे ड्राइवर पाल डि रेस्टा ने घरेलू टीम के लिये 15वां स्थान हासिल किया।

हुल्केनबर्ग अगले सत्र में सौबर टीम से जुड़ जाएंगे। उन्होंने रेस के बाद कहा कि एक और कठिन रेस थी लेकिन टीम के लिये चार अंक जोड़ना संतोषजनक रहा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। टीम के प्रमुख और प्रबंध निदेशक विजय माल्या ने भी अपने ड्राइवरों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज की रेस फार्मूला वन में हमारे शानदार प्रदर्शन में से एक थी। निक ने हमें फिर अंक दिलाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 13:51

comments powered by Disqus